क्या आपने सुना है इस इकलौती ट्रेन का नाम? जो 12 राज्यों से होकर गुजरती है
73 घंटे में तय करती है करीब 3790 किलोमीटर

Indian Train passes Through 12 states: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन यूं ही नहीं कहा जाता। रोजाना देशभर में हजारों ट्रेनें चलती हैं, जो करोड़ों यात्रियों को सुरक्षित, सस्ता और भरोसेमंद सफर उपलब्ध कराती हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेलवे के नेटवर्क पर कुल 22,593 ट्रेनें दर्ज हैं, जिनमें से 13,000 से अधिक यात्री ट्रेनें प्रतिदिन संचालित होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे की एक ऐसी ट्रेन भी है, जो एक साथ 12 राज्यों से होकर गुजरती है? यह सवाल अक्सर बड़े-बड़े जीके एक्सपर्ट्स को भी सोचने पर मजबूर कर देता है।
Saran Crime News: सारण में घर में घूसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भारत की इकलौती ट्रेन जो 12 राज्यों से होकर गुजरती है
यह खास ट्रेन है हिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express)। यह एक साप्ताहिक सुपर लॉन्ग डिस्टेंस ट्रेन है, जो उत्तर भारत से दक्षिण भारत को सीधे जोड़ती है। हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है।
73 घंटे में तय करती है करीब 3790 किलोमीटर
हिमसागर एक्सप्रेस करीब 73 घंटे में लगभग 3790 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करती है। इस दौरान यह देश के 12 राज्यों से होकर गुजरती है।
- जम्मू-कश्मीर
- पंजाब
- हरियाणा
- दिल्ली
- उत्तर प्रदेश
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- तेलंगाना
- आंध्र प्रदेश
- केरल
- तमिलनाडु
यह ट्रेन उत्तर से दक्षिण भारत के लगभग हर बड़े भूभाग को जोड़ती है, इसलिए इसे भारतीय रेलवे की सबसे खास ट्रेनों में गिना जाता है।
Aadhaar App: अब आधार अपडेट के लिए नहीं जाना पड़ेगा सेंटर, UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App
69 स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन
अपनी लंबी यात्रा के दौरान हिमसागर एक्सप्रेस कुल 69 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है। यही कारण है कि यह आम यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय है। दुनियाभर में यह ट्रेन 35वीं सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है, जबकि भारत में यह तीसरे स्थान पर आती है।
कितने कोच और कौन-कौन सी श्रेणी?
हिमसागर एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 19 कोच लगाए जाते हैं।
- एसी 2 टियर
- एसी 3 टियर
- 3E (एसी 3 टियर इकोनॉमी)
- स्लीपर क्लास
- पैंट्री कार
शामिल हैं। लंबी यात्रा को देखते हुए इसमें भोजन की सुविधा के लिए पैंट्री कार भी उपलब्ध कराई गई है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक, चार दिन का सफर
इस ट्रेन के जरिए यात्री भारत के ज्यादातर हिस्सों का सफर एक ही ट्रेन में कर सकते हैं। दक्षिण रेलवे द्वारा संचालित यह ट्रेन कन्याकुमारी से कश्मीर (कटड़ा) तक पहुंचने में लगभग चार दिन का समय लेती है।
भारत की सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन कौन सी है?
हालांकि 12 राज्यों से गुजरने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस है, लेकिन भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन का रिकॉर्ड विवेक एक्सप्रेस के नाम है। विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ (असम) से कन्याकुमारी तक करीब 4247 किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह ट्रेन लगभग 82.50 घंटे में अपना सफर पूरा करती है और रास्ते में 57 स्टेशनों पर रुकती है।
हिमसागर एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की उस विशालता और विविधता का प्रतीक है, जो एक देश को कई संस्कृतियों, भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों के बावजूद एक सूत्र में बांधती है। यही वजह है कि यह ट्रेन भारतीय रेलवे की सबसे खास और अनोखी ट्रेनों में शामिल है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







