क्राइमछपरा

Crime News: सारण में घर से लापता युवक का शव बरामद, गला दबाकर हत्या करने की आशंका

मामले की जांच में जुटी पुलिस

छपरा। जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 24 घंटे से लापता युवक का शव गांव के चंवर के एक गड्ढे से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए ।

पुलिस के अनुसार, शव की पहचान रसौली गांव निवासी नोमियर खान के पुत्र 20 वर्षीय ओवैश खान के रूप में हुई है। ओवैश शनिवार की सुबह करीब 11 बजे से ही घर से गायब था। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार की सुबह जब परिजन पुलिस को सूचना देने की तैयारी कर रहे थे, तभी गांव के समीप रसौली मूरत ब्रह्म स्थान के पास बने गड्ढे में एक शव होने की जानकारी मिली।

परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान अपने बेटे ओवैश खान के रूप में की। बेटे का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया और चीख-पुकार मच गयी।

गला दबाकर हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों का कहना है कि ओवैश के गर्दन पर स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पानापुर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

इलाके में दहशत और आक्रोश

युवक का शव मिलने से गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं और पुलिस को दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close