Amrit Bharat Express Train: छपरा के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
छपरा से डिब्रूगढ़–गोमतीनगर सीधा सफर

Amrit Bharat Express Train: रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी सौगात दी है। 15949/15950 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी का नियमित संचालन जल्द ही शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से 30 जनवरी 2026 तथा गोमतीनगर से 01 फरवरी 2026 से नियमित रूप से चलाई जाएगी। इस नई ट्रेन के परिचालन से उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत के बीच रेल संपर्क और अधिक सुदृढ़ होगा।
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 15949 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से तथा गाड़ी संख्या 15950 गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को गोमतीनगर से संचालित होगी।
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी अजीत पवार का प्लेन क्रैश में मौत
सीवान, छपरा और हाजीपुर को मिलेगा सीधा लाभ
यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम अमृत भारत ट्रेन कटिहार–बरौनी–हाजीपुर–सोनपुर–छपरा–सीवान–देवरिया सदर–गोरखपुर मार्ग से होकर चलेगी। इससे सीवान, छपरा, हाजीपुर समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा, तेज और सुविधाजनक रेल संपर्क मिलेगा, जो अब तक लंबे समय से प्रतीक्षित था।
15949 डिब्रूगढ़–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का समय सारणी
गाड़ी संख्या 15949 अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जनवरी 2026 को डिब्रूगढ़ से रात 21.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन फरकाटिंग 00.42 बजे, दीमापुर 02.40 बजे, गुवाहाटी 07.45 बजे, कामाख्या 08.02 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी 15.10 बजे, कटिहार 19.30 बजे, बरौनी 22.35 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन यह हाजीपुर 00.23 बजे, सोनपुर 00.33 बजे, छपरा 02.50 बजे, सीवान 03.50 बजे, देवरिया सदर 04.52 बजे, गोरखपुर 07.00 बजे, खलीलाबाद 07.41 बजे, मनकापुर 09.02 बजे, अयोध्या धाम 10.10 बजे, अयोध्या कैंट 10.40 बजे, बाराबंकी 12.38 बजे होते हुए गोमतीनगर 13.30 बजे पहुंचेगी।
Saran Crime News: सारण में घर में घूसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
वापसी में 15950 गोमतीनगर–डिब्रूगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 15950 अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 फरवरी 2026 से गोमतीनगर से शाम 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बाराबंकी 19.14 बजे, अयोध्या कैंट 21.40 बजे, अयोध्या धाम 22.05 बजे, मनकापुर 22.58 बजे, बस्ती 23.50 बजे पहुंचेगी। दूसरे दिन खलीलाबाद 00.18 बजे, गोरखपुर 02.00 बजे, देवरिया सदर 03.00 बजे, सीवान 04.10 बजे, छपरा 05.20 बजे, सोनपुर 06.43 बजे, हाजीपुर 07.00 बजे, बरौनी 09.15 बजे, कटिहार 14.25 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी 17.40 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन यह ट्रेन कामाख्या 00.47 बजे, गुवाहाटी 01.15 बजे, दीमापुर 06.25 बजे, फरकाटिंग 08.02 बजे होते हुए डिब्रूगढ़ 12.40 बजे पहुंचेगी।
छपरा में पॉक्सो कांड में 2 अभियुक्तों को अदालत ने दी आजीवन कारावास की सजा
22 कोच के साथ चलेगी अमृत भारत ट्रेन
इस अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इनमें शयनयान श्रेणी के 08 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 कोच, एस.एल.आर.डी. के 02 कोच तथा 01 पेंट्रीकार शामिल है। यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए किफायती, सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का बेहतर विकल्प साबित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस नई ट्रेन के संचालन से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और सामाजिक संपर्क को भी नई गति मिलेगी।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







