क्राइमछपरा

सारण के युवक ने इंस्टाग्राम पर दी PM को धमकी! पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

साइबर थाना की पुलिस ने बैंगलोर से किया गिरफ्तार

Youth arrested for threatening to kill PM Modi: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने के मामले में साइबर थाना, सारण ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान सामने आए एक गंभीर मामले में की गई, जिसमें  प्रधानमंत्री के विरुद्ध गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी तथा जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था।

Child Trafficking: छपरा जंक्शन पर बाल तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब ले जाए जा रहे 8 नाबालिग मुक्त, 3 गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर डाला था वीडियो

साइबर थाना, सारण द्वारा नियमित निगरानी के दौरान यह पाया गया कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया है। उक्त वीडियो के प्रसार से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने, उन्माद फैलने और विधि-व्यवस्था प्रभावित होने की प्रबल आशंका उत्पन्न हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना कांड संख्या-19/26 दर्ज कर विधिवत अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एसएसपी ने किया था विशेष टीम का गठन

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर की गई जांच में अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की गई। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में छापेमारी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

Saran Crime News: सारण में घर में घूसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गजेंद्र कुमार गुलशन उर्फ गजेंद्र पांडे, पिता–विनय कुमार पांडे, ग्राम–सलखुआ, थाना–अमनौर, जिला–सारण के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच जारी है।

advertisement

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने से बचें

इस पूरी कार्रवाई में साइबर थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सारण पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारीपूर्वक करें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भड़काऊ या गैरकानूनी सामग्री पोस्ट अथवा साझा करने से बचें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button