छपरा

आरोग्यधाम छपरा द्वारा माला गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

छपरा। आरोग्यधाम छपरा के सौजन्य से शेरपुर पंचायत के माला गांव स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों गरीब और असहाय ग्रामीणों को छपरा के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. ओंकार नाथ और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. के पी मिश्रा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में भाग लेने वाले डॉ. ओंकार नाथ ने मरीजों की ब्लड शुगर जांच, यूरिक एसिड जांच, न्यूरोपैथी (नस रोग) जांच, बीपी जांच एवं अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। इसके अलावा, उन्होंने ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की अधिकता के शिकार मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की और खानपान, परहेज तथा ठंड से बचाव के उपायों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। डॉ. ओंकार नाथ ने बताया कि शिविर में ऐसे कई मरीज मिले जिनका रक्तचाप अत्यधिक बढ़ा हुआ था और ब्लड शुगर भी बहुत अधिक था, जिनके लिए दवाइयों के साथ उचित देखभाल की सलाह दी गई।

इस आयोजन को सफल बनाने में ऋषिकेश, रंजन, प्रमोद, उदय, सुमित, राहुल मिश्रा, पप्पू मिश्रा, रौशन (Sun Pharma), रौशन (Corona) और स्थानीय ग्रामीणों ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया। शिविर में आए मरीजों ने इस पहल के लिए आयोजकों और डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा दी गई स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।

advertisement

आरोग्यधाम छपरा के इस प्रयास से स्थानीय समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी और गरीब-ग़रीब लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकीं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close