
छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा चैत्र नवरात्र त्यौहार के अवसर पर वाराणसी मण्डल के थावे स्टेशन के निकट देवी स्थान पर लगने वाले नवरात्र मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु थावे-सीवान रेल खण्ड के थावे-हथुआ स्टेशनों के मध्य स्थित देवी स्थान हाल्ट स्टेशन पर 15 से 17 अप्रैल, 2024 तक इस खण्ड पर चलने वाली सभी अप और डाउन साइड की ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया जायेगा । इससे यात्रियों को काफ़ी सहूलियत होने वाली है।
Publisher & Editor-in-Chief



