छपरा

ट्रेन में गूंजी किलकारी: सोनपुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में महिला ने दिया शिशु को जन्म

सोनपुर : नई दिल्ली से कटिहार जा रही 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की एक स्लीपर बोगी में मंगलवार को एक महिला प्रसव वेदना से कराह रही थी। महिला अपने पिता के साथ लुधियाना से खगड़िया जा रही थी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सब-इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी और रेलवे अस्पताल के डॉक्टर विजय कुमार सिंह, नर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोनपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन की एस 07 बोगी में महिला का उपचार किया और अंततः महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

महिला की पहचान पिंकी देवी के रूप में हुई, जो मधेपुरा जिले के आलम गंज थाने के निवासी सुशील सदा की पत्नी हैं। वह अपने पिता सदानंद सदा के साथ लुधियाना से खगड़िया जा रही थीं। इस प्रसव के दौरान समय पर मेडिकल सहायता मिलने से महिला और नवजात दोनों की हालत सुरक्षित है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की त्वरित प्रतिक्रिया से महिला और बच्चे की जान बचाई जा सकी।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close