अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव ने छात्राओं को दी कानूनी जानकारी

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरूकता समिति सारण छपरा के तत्वधान में लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज छपरा में किया गया।

बच्चियो को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेश कुमार एवं अधिवक्ता सुनीता कुमारी द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिलाओ के पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान अधिनियम ए 1994 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम और महिलाओं से संबंधित अन्य कानून की जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत आने वाली मुफ़्त विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता एवं अन्य जानकारी भी दी गई।उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को दिया गया। जागरूकता शिविर में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी नजरे इमाम म धर्मेंद्र साह विधिक स्वयंसेवक रूबी कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी।