करियर – शिक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परिक्षा का रिजल्ट होगा जारी, अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म

एजुकेशन डेस्क। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के एक लाख 70 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर तक जारी कर देगा. तीनों श्रेणी के परिणाम को तैयार किया जा रहा है.

इसके पहले फाइनल आंसर की को जारी कर दिया गया है. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. सोमवार (16 अक्टूबर) को ही रिजल्ट आना था लेकिन किसी कारण नहीं आ सका. हालांकि सोमवार शाम तक रिजल्ट जारी करने को लेकर काम चलता रहा. अब बड़ा अपडेट आया है.

विभाग से जुड़े अधिकारी जिस तरह से लगे रहे और शाम तक रिजल्ट जारी करने को लेकर जो कोशिश होती रही उसके अनुसार संभावना है कि आज (17 अक्टूबर) उच्च माध्यमिक के पदों पर नियुक्ति के लिए परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा 18 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का परिणाम संभावित है तो वहीं अंत में प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

इस तरह चेक कर सकते हैं शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

  • आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bih.nic.in पर जाना होगा
  • इसके बाद BPSC Teacher Recruitment Examination Result पर क्लिक करना होगा
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा आदि डालना होगा
  • इसके बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैं

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close