महिला उत्पीड़न-घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले में वन स्टाप सेंटर से मिलेगा न्याय : मधुबाला

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिला हब एंपावरमेंट ऑफ वूमेन DHEW एवं वन स्टाप सेंटर योजना (सखी) महिलाओं के लिए मददगार साबित हो रही है। किसी महिला के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न या अन्य कोई घटना होती है तो वन स्टाप सेंटर के माध्यम से पीड़ित को न्याय दिलाया जाता हैै।सोनपुर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 208 पर सखी वार्ता का आयोजन वन स्टाप सेंटर एवं जिला हब फ़ॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ वीमेन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक मधुबाला ने
बैठक के दौरान महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न इत्यादि मामलों के बारे में चर्चा की। आगे उन्होंने कहा की वन स्टाप सेंटर के तहत सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को अधिकतम पांच दिन तक अस्थायी आश्रय, पुलिस- डेस्क, विधि सहायता, चिकित्सा एवं काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए वन स्टाप सेंटर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। महिलाएं जिला हब फ़ॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर वन स्टाप सेंटर की केंद्र प्रशासक मधुबाला, जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार, मिशन शक्ति की जिला मिशन समन्वयक निभा कुमारी, हब के जेंडर स्पेलिस्ट ऋषिकेश कुमार सिंह, प्रतिभा तिवारी, रीता कुमारी, आर्या सिंह सहित कई अन्य महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं मौजूद रही।