छपरा।मैट्रिक और इंटर विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को जारी कर दिया। सारण जिले में करीब 50 फीसदी से अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें छात्राओं की संख्या अधिक है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवपुरा एकमा की उर्षिता पांडेय और बालिका उच्च विद्यालय नैनी की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 85 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। सारण जिले में टॉप 5 में दोनों छात्राओं ने जगह बनाई है।
जैतपुर निवासी पत्रकार जितेंद्र कुमार पांडेय व रिंकी पांडेय की पुत्री उर्षिता को 424 अंक मिले हैं। उर्षिता ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। उधर,बरहमपुर निवासी पूर्व सैनिक मनोज तिवारी व अलका कुमारी की बेटी सुप्रिया कुमारी को 422 अंक आए हैं।
बता दें कि जिले के पांच केंद्रों पर मैट्रिक व आठ केंद्रों पर इंटर की विशेष सह कम्पार्टमेंटल परीक्षा ली गयी थी। परीक्षा दो पालियों में ली गयी थी। इंटर की परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई,जबकि मैट्रिक की चार से 11 मई तक ली गयी थी। मैट्रिक की विशेष सह कम्पार्टमेंटल परीक्षा में 4619 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि इंटर की विशेष सह कम्पार्टमेंटल परीक्षा में 4216 परीक्षार्थी। दोनों ही परीक्षा में सारण में लगभग 50 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं।
Publisher & Editor-in-Chief