छपरा का एक ऐसा कोचिंग संस्था जहां निःशुल्क में होती है पढ़ाई, यहाँ से पढ़ने वाले छात्र बन चुके है IAS अधिकारी

करियर – शिक्षा छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा शहर के मौना हुसै के तंग गलियों में 22 दिसंबर 1995 को डॉ श्याम शरण ने अपने कुछ उत्साही मित्रों के साथ एक संस्था की नीव रखी थी. इस संस्था का नाम है यूनिक सोसाइटी ऑफ एजुकेशन। जिसे संक्षेप में “यूज ” (USE ) कहा जाता है. इस संस्था की नीव रखने में उत्साही मित्रों जो आज सभी सरकारी नौकरी में है जैसे कमलदेव प्रसाद, मृतुन्जय कुमार सिंह, नीलमणि सिंह, संजय कुमार आदि की भी अहम भूमिका है. 02.10.2022 को गाँधी जयंती के अवसर पर यूनिक सोसाइटी ऑफ एजुकेशन (यूज ), छपरा के निःशुल्क प्रतियोगी कार्यक्रम के संचालन का स्थायी स्थानांतरण लक्ष्मी नारायण यादव अध्ययन केंद्र, रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा में विधान पार्षद प्रो. (डॉ ) वीरेन्द्र नारायण यादव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ था. ये अध्ययन केंद्र हम लोगों के पहल पर विधान पार्षद महोदय ने अपने सरकारी कोष से बनवाया है.

यह संस्था 1996 से 2018 तक लगातार गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में चला. कुछ दिनों तक यह संस्था छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन परिसर में अवस्थित शिव मंदिर के प्रांगण में चला. ये संस्था विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता – परीक्षाओं की तैयारी करने में निःस्वार्थ,निःशुल्क मार्गदर्शन लगभग 28 वर्षों से देते आया है. विदित हो कि इस संस्था के संस्थापक सचिव डॉ श्याम शरण लगभग 26 वर्षों की भारतीय डाक विभाग की सेवा के बाद हाल ही में विश्वविद्यालय की सेवा में जाकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठित महाविद्यालय कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज में असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी विभाग ) के पद पर योगदान दिये है.

ये इस शिक्षा के इस पद पर जाकर भी इस संस्था को और उच्चाई देना चाहते है. मालूम हो कि इस संस्था की शाखा देश के विभिन्न हिस्सों चेनई, गुजरात, बंगाल ओडिशा, दिल्ली आदि में इसके सफल विद्यार्थी चला रहे है. डॉ शरण कहते है कि अब इस संस्था की शाखा गोपालगंज में भी खोली जायगी ताकि गोपालगंज एवं सिवान के सुदूर क्षेत्र के बच्चें भी इस संस्था से लाभान्वित हो सके.

इस संस्था से बहुत से विद्यार्थियों ने सफलता पाई है जिसमें प्रमुख है आरा के जिला अधिकारी सम्मानित राज कुमार जी जो छपरा जिले के रिवीलगंज नगर पंचायत, सारण के मूल निवासी है.अन्य लोगों में 1. कमल देव प्रसाद, सेक्शन अधिकारी, संघ लोक सेवा, आयोग, दिल्ली 2. रामानंद यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी, छपरा,3. रुपेश कुमार सुमन, कस्टम अधिकारी, अहमदाबाद, 5. प्रभुनाथ गुप्ता, आयकर अधिकारी, सुरत, 6. रवि रंजन, आयकर अधिकारी, मुंबई, 7. अजीत कुमार श्रीवास्तव, कस्टम अधिकारी, विशाखापत्तनम, 8. नीरज कुमार, उपाधीक्षक ( ED) मुंबई, 9. साकेत सहाय, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी, पी. एन. बी, पटना, 10. मनोज कुमार, बैंक पी.ओ., म. प्रदेश, 11. अरुण कुमार सिंह, अधिकारी, झारखण्ड सचिवालय, 12. कविता सहाय , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बिहार,13. दीपक कुमार, सेना अधिकारी ( SSB ) आदि.