अब गैस चूल्हा की झंझट खत्म, महिलाओं को सरकार फ्री में दे रही सोलर चूल्हा

छपरा

छपरा। भारत सरकार द्वारा चलाई गई सोलर एनर्जी की एक नई योजना जिसे फ्री सोलर चूल्हा योजना कहते हैं वह देश के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार की महिलाओं के लिए शुरू हो चुकी है अब महिलाओं को गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और ना ही गैस सिलेंडर की जरूरत है क्योंकि अब सिर्फ सूर्य की रोशनी से चलने वाला सोलर चूल्हा आ चुका है।

भारत सरकार का यह सोलर चूल्हा अब हर व्यक्ति के लिए चर्चा का विषय है क्योंकि यह सिर्फ सूर्य की रोशनी से चलता है और यह गरीब और कमजोर वर्ग के परिवार की महिलाओं को 100% अनुदान के साथ निशुल्क मिलेगा यानी अब यह सिलेंडर की कीमतें बढ़ या घटे लोगों को फर्क नहीं पड़ेगा, अब यह सोलर चूल्हा बाजार से पैसे देकर भी खरीद सकते हैं और सरकार कमजोर वर्ग के लोगों को फ्री में भी दे रही है।
फ्री सोलर चूल्हा योजना भारत सरकार की योजना है और अब इस योजना के तहत महिलाओं को फायदा मिलेगा और अब यह सोलर चूल्हा सिस्टम भारत की आधिकारिक ऑयल कंपनी द्वारा चलाई गई है यानी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा शुरू की गई इस सोलर सिस्टम चूल्हे का फायदा देश की कमजोर वर्ग की महिलाओं को मिलेगा, और यह सोलर सिस्टम चूल्हा बाजार की कीमत से भी खरीद सकते हैं।

बैटरी चार्ज करके भी बना सकेंगे खाना:
इस सोलर सिस्टम चूल्हे में घर की छत पर सोलर प्लेट लगाई जाएगी और घर के अंदर बैटरी के साथ चूल्हा जोड़ा जाएगा यानी सूर्य की रोशनी से बैटरी चार्ज होगी और बादल छाए रहने की स्थिति में या रात की स्थिति में बैटरी के माध्यम से चूल्हा चला कर खाना बना सकेंगे और यह सोलर चूल्हा कम से कम 10 वर्ष तक चलेगा और फिर इसका अपडेशन होगा।
फ्री सोलर चूल्हा भारत की आधिकारिक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कंपनी द्वारा चलाई गई योजना है इस योजना में मिलने वाला सोलर सिस्टम चूल्हा बाजार में लगभग ₹20000 से ₹25000 तक की लागत से खरीद सकते हैं और कमजोर वर्ग के परिवारों को यह नहीं शुल्क दिया जाएगा।
परिवार में पहले से जितने गैस सिलेंडर उपयोग में होते हैं यानी सदस्य और परिवार की सदस्य संख्या के आधार पर यह सोलर चूल्हा किलोवाट के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे, यानी जितना बड़ा परिवार उतना बड़ा सोलर प्राप्त करना होगा तभी आवश्यकता पूर्ण सोलर चूल्हा कार्य करेगा।

किसे मिलेगा फायदा:
फ्री सोलर चूल्हा योजना में फ्री चूल्हे हेतु क्राइटेरिया क्या रखा गया है कौन-कौन से लोग पात्र हैं, तो फ्री सोलर चूल्हा योजना में देश की महिलाएं पत्र होगी जो 18 वर्ष से अधिक उम्र हो और परिवार का कोई एक महिला सदस्य ही इस योजना में फायदा प्राप्त कर सकेगी और महिला के नाम से पहले से उज्जवला गैस कनेक्शन होना जरूरी है और कमजोर वर्ग के परिवारों की महिलाओं की फायदा मिलेगा यानी जो एससी एसटी से है।
कमजोर वर्ग के परिवारों का चयन इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा किया जाएगा इसलिए फॉर्म सभी भरें और सोलर चूल्हे हेतु बुकिंग करवाए, चूल्हा बुकिंग करवाने के बाद अन्य परिवारों से चार्ज लिया जाएगा और कमजोर वर्ग के परिवारों को दस्तावेजों के आधार पर अनुदान के साथ दिया जाएगा और यही इससे सोलर चूल्हा की प्रक्रिया है जो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं।
जाने क्या है प्रोसेस:
• इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पोर्टल पर जाएं,
• अब सोलर चूल्हा पेज खोलें,
• अब सोलर चूल्हा पेज पर सोलर चुल्हा संबंध पूरी जानकारी पढ़ें और किलोवाट के बारे में जानकर अपनी आवश्यकता के अनुसार आवेदन हेतु यानी बुकिंग ऑप्शन पर क्लिक करें,
• बुकिंग पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन का जो पूरा फॉर्म है वह विस्तार से भरे,
• सोलर चूल्हा किलोवाट चयन करें,
• बुकिंग सबमिट करें,

इस प्रकार घर बैठे ही सोलर चूल्हे हेतु बुकिंग कर सकते हैं, बुकिंग के बाद सोलर चूल्हा हेतु लाभार्थी को सूचना दी जाएगी और फॉर्म का चयन किया जाएगा, कमजोर वर्ग के परिवारों को यह है सरकार के निर्देशानुसार फ्री में दिया जाएगा और बाकी परिवारों से बाजार की कीमत ली जाएगी।
सोलर एनर्जी को लगातार बढ़ावा देने हेतु सरकार योजनाएं चल रही है अब सोलर चूल्हा योजना और सोलर आटा चक्की योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है