डीएम ने लोकसभा आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों को लेकर की बैठक, मतदानकेन्द्रों के कमियां दुरुस्त करने का दिया निर्देश

छपरा

छपरा :जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। इसकी एक-एक कर विधानसभा वार एवं प्रखंड वार समीक्षा की गई। जिन मतदानकेन्द्रों पर कमियां हैं, उन्हें 5 मई तक दुरुस्त करने का निदेश संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। शिक्षा विभाग के कनीय अभियंता को संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कैम्प कर प्रखंड विकास पदाधिकारी की देख रेख में विद्यालय भवन में स्थित कमियों को दूर करने का निदेश दिया गया।

चुनाव कार्य हेतु आने वाले अर्द्धसैनिक बलों के लिए चिन्हित आवासन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में अलग अलग महिला एवं पुरुष शौचालय बनाने, पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था तथा स्नानागार की व्यवस्था को ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
पोस्टल बैलट के माध्यम से मत देने हेतु फॉर्म 12-D का वितरण बीएलओ द्वारा इसके लिए अर्हता प्राप्त दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के बीच किया गया है तथा इच्छुक मतदाताओं से वापस प्राप्त कर संकलित किया जा रहा है। सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये आज फॉर्म 12-D वापस प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। नामांकन प्रारंभ होने के पांचवें दिन तक फॉर्म 12-D वापस लिये जाने का प्रावधान है। महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 मई तक फॉर्म 12-D संकलित किया जायेगा। सभी संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्धारित तिथि तक फॉर्म 12-D संकलित कराने का निदेश दिया गया।

जिला के लगभग 50 प्रतिशत मतदानकेन्द्रों पर मतदान के लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है।सभी चिन्हित मतदान केंद्रों पर बिजली के तीन तीन सॉकेट की व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत लगातर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। मतदान हेतु शेष अवधि में जिला के सभी घरों में जा जाकर मतदाताओं को इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का आमंत्रण दिया जायेगा। इसके लिये व्यापक कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत के लिए पंचायत सचिव /राजस्व कर्मचारी को नोडल बनाया गया है। शहरी क्षेत्र के लिये संबंधित टैक्स कलेक्टर को नोडल बनाया जा रहा है। प्रत्येक मतदानकेन्द्र में घर घर आमंत्रण देने हेतु स्थानीय सेविका, जीविका दीदी, आशा, शिक्षा सेवक, विकास मित्र आदि के बीच घरों को आवंटन किया जा रहा है।

3 मई से सभी संबंधित कर्मी सबद्ध घरों में जाकर घर के सभी मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग हेतु मतदान केंद्र पर आने का आमंत्रण देंगे। प्रत्येक दिन भ्रमण किये गए घरों के आंकड़ों का रिपोर्ट पंचायत के नोडल पदाधिकारी देंगे। जिसे जिला स्तर पर समेकित किया जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे।