छपरा के जेपीएम व गंगा सिंह कॉलेज का कुलपति ने किया निरीक्षण, बोले-महाविद्यालयों में पठन-पाठन का वातावरण बनाया जाएगा

छपरा

छपरा। जयप्रकाश विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेयी ने लगातार दूसरे दिन विभिन्न महाविद्यालयों और स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन केंद्र का भी एक बार फिर जायजा लिया। मंगलवार को कुलपति ने स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग, भूगोल विभाग तथा जेपीएम कॉलेज व गंगा सिंह महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि महाविद्यालयों में पठन-पाठन का वातावरण बनाया जाएगा तथा छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।

कुलपति ने सबसे पहले विश्ववविद्यालय परीक्षा भवन में चल रही उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की। वे मूल्यांकन कार्य कर रहे प्राध्यापकों की समस्याओं से अवगत हुए इसके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कुलपति ने स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग एवं भूगोल विभाग का निरीक्षण किया।

फिर कुलपति जयप्रकाश महिला महाविद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पूरे महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयोगशाला और पुस्तकालय की भी जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।
इसके पश्चात कुलपति प्रो. बाजपेयी ने गंगा सिंह कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। वहां भी उन्होंने प्रयोगशालाओं सहित अन्य विभागों की बारीकी से जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद प्रो. हरिश्चंद भी उपस्थित थे।