सारण में कायस्थ महा-सम्मेलन में रोहिणी आचार्य को समर्थन देने की घोषणा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। शहर के ‘शिव वाटिका’ में प्रोफेसर पंकज कुमार की अध्यक्षता में कायस्थ महा-सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि लालू प्रसाद यादव थे । सम्मेलन में कायस्थ समाज द्वारा सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से रोहिणी आचार्य को समर्थन देने की घोषणा की गई ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई । लालू प्रसाद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उदित राय, प्रोफेसर पंकज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन किया ।

अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने रोहिणी आचार्य को समर्थन देने एवं उन पर विश्वास करने के लिए कायस्थ समाज का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि आप सब ने मुझे बुलाया, अपना कीमती समय दिया इसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ । उन्होंने कहा कि रोहिणी आचार्य सदैव आप सब की सेवा में तत्पर रहेंगी ।

प्रोफेसर पंकज कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कुछ लोगों ने हमारे समाज को अपना बंधुआ वोटर समझ लिया है । अब इस भ्रम को तोड़ने की आवश्यकता है और ऐसे प्रत्याशी को वोट देने की जरूरत है जो हमारे लिए कार्य करे । उन्होंने रोहिणी आचार्य की विजय श्री की कामना करते हुए संपूर्ण कायस्थ समाज को उन्हें आशीर्वाद देने का आह्वान किया ।

सम्मेलन के संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव द्वारा कायस्थ समाज के लिए किए गए कार्यों को गिनाया । उन्होंने याद दिलाया की लालू-राबड़ी सरकार में अधिकांश पदाधिकारी कायस्थ समाज के होते थे । साथ ही उन्होंने लालू यादव द्वारा सारण के लिए किए गए विकासात्मक कार्यों की चर्चा की । सम्मेलन को संबोधित करने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री उदित राय आदि प्रमुख थे । मंचासिन लोगों में ओमप्रकाश पुतुल, डॉ अमित रंजन, श्याम जी प्रसाद, इंजीनियर अभिजीत श्रीवास्तव, डॉ ज्योति शरण, अवधेश्वर सहाय आदि प्रमुख थे ।