छपरा में मोबाइल झपटने के दौरान ट्रेन से गिरा यात्री, जांच में जुटी पुलिस

छपरा

छपरा: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को मोबाईल झपटने वाले गिरोह सक्रिय हो गये है. ताज़ा मामला पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। जहाँ रविवार को छपरा जंक्शन से पहले जैसे ही ट्रेन पहुंची की तभी ट्रेन के गेट के पास यात्री मोबाईल चला रहा था की मोबाईल झपटने वाले ने डंडा से हमला कर दिया। हमला के कारण यात्री ट्रेन से गिर गया और गिरने के कारण वो घायल हो गया. घायल अवस्था में छपरा जंक्शन पंहुचा और इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

घायल यात्री की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना अंतर्गत अर्जुन कुमार 23 वर्षीय पिता राम प्रसाद रूप में हुई है। वही इस घटना की सुचना रेलवे पुलिस ने उसके परिवार वाले को दे दी जिसके बाद परिवार के लोगो छपरा सदर अस्पताल पहुचे गये है। इस मामले जीआरपी उसके शिकायत पर मामला दर्ज कर इसकी जांच सुरु कर दी है।

हाल ही में हुई थी ट्रेन में लूट

आपको बता दे कि 24 अप्रैल को तीन से चार अज्ञात बदमाश हथियार से लैश होकर चढ़ गये थे और फसूली और देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम दिया था।

घटना पूर्वोतर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतमस्थान स्टेशन के समीप के पास हुई थी। जहां गौतमस्थान और छपरा स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 15268 डाउन अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल पर खड़ी थी। गाड़ी के पीछे तीसरा सामान्य कोच में तीन से चार अज्ञात बदमाश हथियार से लैश होकर चढ़ गये फसूली और देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन यात्रियों का सामान 2 मोबाइल तथा नगद 700-800 रूपये लूट लिया था।जिसके बाद छपरा जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर एसआईटी टीम के घठन कर मामले की जांच चल रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।