छपरा। राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2023 के राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में सारण जिला को पोषण पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने तथा बिहार में तृतीय स्थान के लिए आईसीडीएस निदेशालय के द्वारा डीपीओ कुमारी अनुपमा ,जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह, जिला परियोजना सहायक अरविंद कुमार सिंह को सम्मान एवम प्रशस्ति पत्र मिला है ।
उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सारण जिला अंतर्गत एकमा प्रखण्ड के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 111 की सेविका को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष पोषण पखवाड़ा मार्च महीने में 15 दिनों के लिए तथा पोषण माह सितम्बर महीने में 1 से 30 तारीख तक आयोजित की जाती है। अभी पोषण माह 2023 चल रहा है जो की 1 से 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। जिसमे आईसीडीएस , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,पंचायती राज विभाग, जीविका अन्य विभागों के द्वारा विभिन्न स्तरों पर यथा जिला, प्रखण्ड, पंचायत व आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर पोषण पर आधारित गतिविधियों को आयोजित कर इसकी इंट्री जन आंदोलन डैशबोर्ड पर की जा रही है।