संजीवनी संस्कार स्कूल में वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्रों को डॉ अनिल कुमार ने किया गया सम्मानित

छपरा

छपरा शहर के श्यामचक आदर्श कॉलोनी स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान संजीवनी संस्कार स्कूल में सोमवार को एनुअल अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, स्कूल के प्रचार्य रणजीत भगत, ज्योति सिंह, ऋतू ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजलित कर किया। जिसमे स्कूल के वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। डॉ अनिल कुमार ने प्ले से लेकर फाइप क्लास में फस्ट सेकंड तथा थर्ड नंबर से पास हुए छात्र छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाहिर किया। इस मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की फर्स्ट से सेकंड थर्ड तो स्कूली जीवन का साथी है. जो छात्र छात्राए इस वार्षिक परीक्षा में कम नंबर आए है वो अपनी मेहनत लगन से अगली बार जरूर बेहतर करेंगे। उन्होंने उनके अभिभावकों से कहा की आप लोगों ने अपने बच्चों पर जिस तरीके से मेहनत करवाये है उसका परिणाम आप लोगों के सामने है।

जो सबसे बेहतर किये है उनको भी और जो कम नंबर से पास हुए है उनको भी मेरे तरफ से शुभकामनायें है आप आप लोग ऐसे ही अपने कलम के दम पर हौसले से बुलंदियों के शिखर तक पहुंचे। जड़ जितने मजबूत होगा पेड़ उतने ही विशाल होता है। उसके बाद स्कूल के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों छात्रों छात्राओं ने अपने कलाकृति से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, रंजीत भगत(प्राचार्य), रितु कुमारी,ज्योति सिंह, ममता कुमारी, अंजलि पर्वत, कुमारी कल्पना, शिशीर श्रीवास्तव, जन्मेजय सिंह,संदीप शर्मा, सीमा मिश्रा,सुरभि कुमारी ,साबिया,पूजा कुमारी, कमलेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।