छपरा। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को डिजिटलीकरण किया जा रहा है। सारण जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को सोनपुर मेला को सुविधाजनक और डिजिटल बनाने के लिए ऐप को लॉन्च किया गया। इसमें एक क्लिक पर मेला से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से पर्यटन की सुविधा को लेकर सोनपुर मेला ऐप लॉन्च किया गया है। ऐप पर मेला से संबंधित सभी तरह की जानकारी को साझा किया गया है। खेल, घाट, संस्कृति कार्यक्रम, हॉस्पिटल, पुलिसिंग और मेला को लेकर सभी तरह की जानकारी मौजूद है। इससे दूर बैठे लोगों को भी समय पर जानकारी मिल जाएगी।
डीपीआरओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि लोगों को ध्यान में रखते हुए ऐप को डेवलप किया गया है। इसमें मेले के बारे में सभी तरह की जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी। जीपीएस और गूगल मैप को अटैच करते हुए सभी सम्बन्धित जगहों का डायरेक्शन मार्क किया गया है। इसमें सभी तरह की जानकारी मौजूद है।
जिला प्रशासन की ओर से एक विशेष आईटी टीम की ओर से इसे लगातार अपडेट किया जाएगा। हर रोज मेले से जुड़े वीडियो, फोटो को भी अपलोड किया जाएगा। इससे दूर बैठे लोग भी मेला का अवलोकन कर सकेंगे। ऐप पर मेले से जुड़ा खोया पाया, जनता थाली, जानवरों का अस्पताल, रूट चार्ट किराया, घाट की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Publisher & Editor-in-Chief