खेला उल्टा पड़ गया, नीतीश सरकार और मजबूत होकर उभरी, लेकिन काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा

खेला उल्टा पड़ गया, नीतीश सरकार और मजबूत होकर उभरी, लेकिन काम करने का तरीका बदलना पड़ेगा

बिहार राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजद की रणनीति उल्टी पड़ी। “खेला होवे” का दांव खेला गया था ताकि बीजेपी और जदयू के शिविर को भगदड़ में डाल दें, लेकिन यह कामयाब नहीं हुआ। नीतीश कुमार ने जादुई बहुमत का आंकड़ा हासिल करने की कोशिश की, लेकिन इससे कहीं अधिक मत उनके पक्ष में आए। राजद को अपना मुंह खाना पड़ा। राजद से विधानसभा अध्यक्ष बने अवध बिहारी चौधरी ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया, लेकिन जनमत के सामने झुककर उनकी जगह छोड़नी पड़ी।

सरकार बनाने के लिए बिहार में 122 मत चाहिए। लेकिन नीतीश सरकार को 129 वोट मिले, जो उपसभापति के वोटों के साथ 130 से अधिक हो गए। बिहार में बहुमत पाना आसान था, और नहीं भी. साथ ही, कुछ महीनों के बाद लोकसभा चुनाव और एक वर्ष के बाद विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। यहाँ कुछ भी असंभव नहीं है। जदयू और बीजेपी के बीच तनाव था, जो कई रातों से सरकार के करीबी विधायकों को अलग करने में लगे हुए था।

सबकी नजर जब कुर्सी फिर मान क्या अपमान क्या?
राष्ट्रीय जनता दल अपने किले को अभेद्य मानती रही इसलिए उनकी तरफ से कुछ बढ़-चढ़ कर दावे भी किए जाते रहे. मसलन बात “खेला होवे” की लेते हैं. तेजस्वी के इस दावे को उनकी पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया. जदयू और बीजेपी ने इसे बहुत ही गंभीरता से लिया. इसलिए सबने देखा किस तरह रातों रात तेजस्वी के घर से राजद विधायक चेतन आनंद को पुलिस ने बाहर निकाला. आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद जदयू के खेमे में आ मिले। नीलम देवी और प्रहलाद यादव भी नीतीश संग आ मिले.

बात विचारधारा नहीं, बात मौका की, बात कुर्सी की
विधानसभा में राजद के तीन विधायकों के साथ आते ही स्थिति बदल गई, जिनको भी सरकार के इकबाल और ताकत पर तनिक भी शंका नहीं थी. वो राजग के साथ आ मिले. जीतन मांझी आखिरी वक़्त तक दांव खेलते रहे लेकिन उनके सामने मजबूरी थी, सबसे बात करना, सबका फोन उठाना. बात सिर्फ इकबाल की ही नहीं थी, बात विधायकों के भविष्य की भी थी, जिसके लिए हर कोई, हर कुछ दांव पर लगा रहा था. हर कोई अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और अपने परिवार के लिए टिकट चाहता है.

राजनीति में कभी भी बड़े बड़े दावे न करें
हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा था कि तेजस्वी ने विधान सभा के अंदर बहुत शानदार भाषण दिया. पर भाषण देने भर से आघार सरकार बच जाती थी तो शायद बात बनती. तेजस्वी अब नौकरी और रोजगार की बात को लेकर लोगों के मध्य जाएंगे, जब सरकार में रहेंगे तो शायद सरकार को घेरने में ज़्यादा सहज होंगे तेजस्वी. तेजस्वी के उलट, नीतीश के संकटमोचक पिछले कई दिनों से फ्लोर टेस्ट की तैयारी में लगे थे. ऐसा भी नहीं था कि बीजेपी का किला अभेद्य था. किला में सेंधमारी की योजना भी बनी पूरी थी. लेकिन, बीजेपी और नीतीश कुमार ने वो सब कुछ किया जो बेहद जरूरी था.

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, जदयू नेता संजय झा, अशोक चौधरी, विजय चौधरी और लालन सिंह सभी अपेक्षित संख्या जुटाने में दिन रात लगे थे. गठबंधन ने सभी विधायकों को विश्वास में लिया, जिनसे जो वादे करने अपेक्षित थे किया. भविष्य में क्या होगा, इसका किसी को पता नहीं. लेकिन कहावत है, अंत भला तो सब भला.

आखिर में कुछ सबक नीतीश के लिए भी
इस घटनाक्रम के बाद कुछ सबक नीतीश कुमार के लिए भी. सरकार बच गई पर आने वाले समय में सरकार की प्राथमिकताओं को चिन्हित करना ज़रूरी होगा. नीतीश को राजपाट चलाने के लिए अपने विधायकों को एमपावर (Empower) करना होगा. क्योंकि बात जब भी सरकार बचाने की आएगी तो मतदान वही विधायक करेंगे, जिन्हें नौकरशाहों के सामने अपनी फ़ाइल को आगे बढ़ाने के लिए मिन्नतें करनी होती हैं. लोकतन्त्र में निर्वाचित प्रतिनिधियों की अपनी भूमिका होती है, और अफसरशाहों की कुछ और विधायक और काडर अगर खुश रहेंगे तो विकास के काम भी होंगे और चुनावी वैतरणी को पार करना भी सुगम होता जाएगा.