छपरा

छपरा के 30 किसानों को कोलकाता में दी जाएगी मछली पालन की ट्रेनिंग

छपरा: जिला मत्स्य कार्यालय छपरा से 30 प्रशिक्षणार्थियों का दल आज केंद्रीय मत्स्य प्रशिक्षण संस्थान, साल्ट लेक, कोलकाता के लिए प्रस्थान किया। यह दल सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जा रहा है, जो 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा।

इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को नया तालाब निर्माण, मछलियों में होने वाली बीमारियां, मत्स्य पालन में परिपूरक आहार का प्रयोग, मत्स्य बीज उत्पादन, विपणन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी राजू कुमार, कनी0अभियंता श्रवण पंडित उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों में श्री अशोक कुमार मढ़ौरा, मन देव चौधुर, बनियापुर कमलेश राम, तरैया सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागी शामिल हैं।

advertisement

 

इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को मत्स्य पालन के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे अपने क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने में मदद कर सकेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close