देश

Jhunsi-Prayagraj Double Railway Track: झूंसी और प्रयागराज के बीच डबल रेलवे लाइन पर CCRS करेंगे हाई-स्पीड ट्रायल

बनारस–प्रयागराज रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य की संरक्षा जांच

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत बनारस–माधोसिंह–प्रयागराज जंक्शन रेलखंड के झूंसी और प्रयागराज के बीच दोहरीकृत लाइन और महत्वपूर्ण पुलों का संरक्षा निरीक्षण आगामी 4 जुलाई 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस), उत्तर पूर्व सर्किल जनक कुमार गर्ग खुद इस रूट का निरीक्षण करेंगे।

निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्यालय गोरखपुर से आए वरिष्ठ अधिकारी, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) तथा रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कई उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह निरीक्षण दोहरीकरण परियोजना के तहत किए गए संरचनात्मक और सुरक्षा मानकों की समीक्षा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Railway News: रेल पटरियों की निगरानी अब और होगी फुल-प्रूफ, न ट्रॉली ओवरलोड होगी, न ट्रैक पर लापरवाही

स्पेशल ट्रेन से होगा स्पीड ट्रायल

निरीक्षण के बाद झूंसी–प्रयागराज रामबाग सेक्शन में विशेष ट्रेन द्वारा हाई-स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। यह परीक्षण नई दोहरी लाइन पर ट्रेन की अधिकतम गति क्षमता को जांचने के उद्देश्य से किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और तेज़ हो सके।

advertisement

आमजन से की गई सुरक्षा अपील

रेल प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि निरीक्षण और ट्रायल के दौरान रेलवे ट्रैक के नजदीक न जाएं। विशेष रूप से बच्चों और पशुओं को रेल लाइन से दूर रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। साथ ही विद्युत ट्रैक्शन और पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का भी आग्रह किया गया है।

रेलवे द्वारा यह दोहरीकरण कार्य रेल यातायात के दबाव को कम करने और ट्रेनों की गति व समयपालन में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है।

क्रम संख्याविवरणजानकारी
1रेलखंडबनारस – माधोसिंह – प्रयागराज जं.
2निरीक्षण खंडझूंसी – प्रयागराज
3निरीक्षण तिथि4 जुलाई 2025
4निरीक्षण करने वाले अधिकारीमुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) जनक कुमार गर्ग
5निरीक्षण का उद्देश्यदोहरीकृत लाइन एवं पुलों का संरक्षा निरीक्षण
6स्पीड ट्रायल खंडझूंसी – प्रयागराज रामबाग
7स्पीड ट्रायल माध्यमविशेष ट्रेन
8मंडलवाराणसी मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे)
9परियोजना क्रियान्वयन संस्थारेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
10प्रमुख उपस्थित अधिकारीमंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ अभियंता, आरवीएनएल अधिकारी
11आमजन हेतु सुरक्षा अपीलट्रैक व पोलों से दूरी बनाए रखें, बच्चे-पशु ट्रैक पर न जाएं

Oneplus Best Smartphone 5G : 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ कौड़ियों के दाम में आया 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला OnePlus का 5G स्मार्टफोन

पृष्ठभूमि:

बनारस–प्रयागराज सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि इस व्यस्त रूट पर ट्रेनों की आवाजाही में सुगमता आए और परिचालन में समय की बचत हो। स्पीड ट्रायल और सीसीआरएस निरीक्षण इसके अंतिम चरणों का हिस्सा है, जिसके बाद व्यावसायिक संचालन की मंजूरी दी जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close