Good news for those traveling on Kiul-Patna railway line... canceled trains will run again

छपरा से दिल्ली जाना है तो टिकट का सीट झंझट खत्म, स्पेशल ट्रेन से करें यात्रा

छपरा

छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते दरभंगा-नई दिल्ली तक के लिए गर्मी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने शनिवार को दी।उन्होंने कहा की रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04065 दरभंगा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 27 अप्रैल, 2024 को एकल यात्रा हेतु निम्नवत किया जायेगा।

04065 दरभंगा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 अप्रैल, 2024 को दरभंगा से 20.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.55 बजे, हाजीपुर से 23.55 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, सीवान से 02.42 बजे, देवरिया सदर से 03.42 बजे, गोरखपुर से 05.15 बजे, गोंडा से 07.47 बजे, ऐशबाग से 10.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.30 बजे, इटावा से 14.12 बजे, टूण्डला से 15.47 बजे तथा अलीगढ़ से 17.02 बजे छूटकर नई दिल्ली 20.00 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी के सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के लगाये जायेंगे।