छपरा में मानिसक रोगियों को दी जाएगी निःशुल्क परामर्श, नशामुक्ति पर किया जायेगा जागरूक: डॉ हिमांशु

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। शहर के म्युनिस्पिल चौक श्री नंदन पथ स्थिति यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रांगण में आगामी 23 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे से निःशुल्क सेमिनार एवं नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिय चिकित्सक डॉ हिमांशु (हृदय रोग विशेषज्ञ ) ने बताया कि हमारे संस्थान यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल में सेमिनार सह विशेष कॉउंसलिंग शिविर एवं नशा मुक्ति के लिए जांच एवं ईलाज के साथ जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन 23 जून को होगा।

जिसमें पटना के प्रसिद्ध मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ एके कुमार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विशेष कर वैसे छात्र छात्रों के लिए यह सेमिनार काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया है जो ईट की तैयारी, जेई की तैयारी, सीयूईटी की तैयारी कर रहे हो जो थोड़े सा भी डिप्रेशन, तनाव, नीद, घबराहट की समस्या हो वैसे लोंग सेमिनार काउंसलिंग में शामिल होकर अपना निःशुल्क ईलाज भी चिकित्साकीय परामर्श ले सकते है। उन्होंने बताया कि धड़कन क्लिनिक ओपीडी में नशा मुक्ति के लिए ईलाज एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें जो व्यक्ति नशा करते है और छोड़ नहीं पर रहे है वैसे लोगों के लिए निःशुल्क ईलाज भी किया जाएगा।