
छपरा। सारण जिले के सदर प्रखंड के शिवरहिया गांव निवासी वायु सैनिक व इंटरनेशनल फिडे ऑर्बिटर अरबिंद कुमार सिंह वर्तमान में थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रहे एशियन स्कूली चेस चैंपियनशिप में मुख्य ऑर्बिटर की भूमिका निभा रहे हैं। प्रतियोगिता 1 से 11 दिसंबर तक आयोजित है। इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मुख्य ऑर्बिटर होना सिर्फ सारण ही नही पूरे देश के लिए गौरव की बात है।
बताते चलें की ऑर्बिटर अरबिंद दिल्ली ओपन, गुजरात इंटरनेशनल, कॉमनवेल्थ चेस समेत 50 से अधिक इंटरनेशनल नेशनल प्रतियोगिता में ऑर्बिटर की भूमिका निभा चुके हैं उनके इस उपलब्धी या जिला चेस एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष विक्की आनंद आदि ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।




जिला स्तरीय खिताब के साथ शुरू हुआ था सफर शिवरहियां निवासी अरविंद के चेस का सफर वर्ष 2002 में जिला स्तरीय स्कूली चेस कम्पीटिशन से शुरू हुआ था। इसमें उनके प्रयास से उनकी टीम चैंपियन हुई थी। इसके बाद में उन पर आगे बढ़ता रहा। वायुसेना में जाने के बाद भी चेस के प्रती उनका समर्पण कम नही हुआ।
एक वायु सैनिक के रूप में देश की सेवा के बाद खाली समय में चेस के विकास से भी जुड़े रहे। इसी बीच उनके चेस में उपलब्धी बढ़ती ही रही। वर्ष 2014 में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने उन्हें नेशनल ऑर्बिटर की उपाधी प्रदान किया। वहीं वर्ष 2015 में वर्ल्ड चेस फेडरेशन ने उन्हें फिडे ऑर्बिटर नियुक्त किया था। वहीं सारे नार्म पूरा करने के करीब तीन साल पूर्व ही इंटरनेशनल ऑर्बिटर की उपाधी प्रदान किया गया था।
Publisher & Editor-in-Chief