छपरा में मौत का सीन बना असली, Reels शूट के दौरान दो युवकों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

छपरा: सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा हो गया। रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी दूधनाथ भगत के पुत्र कालू भगत और मुकर भगत के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बिशुनपुर स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे और वहीं रहते भी थे। रविवार की देर शाम दोनों रेलवे ट्रैक पर रील बनाने में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन के आने का आभास ही नहीं हुआ और ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पहचान सुनिश्चित की।
इस दुखद घटना की खबर मिलते ही कोरेया गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से इस मामले में जांच कर जरूरी कदम उठाने की मांग की है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







