छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा में आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बच्चा घायल

छपरा

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड में नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र के हेकाम- हंसराजपुर गांव के समीप अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे की ओर जाने के दौरान अचानक एक एक दस वर्षीय बच्चा दरवाजे से गिर पड़ा. इस दौरान ट्रेन के यात्रियों के द्वारा शोर मचाने पर तत्काल अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना एकमा स्टेशन मास्टर और जीआरपी व आरपीएफ को दे दी.

आसपास के युवकों ने एकमा थाने की पुलिस के सहयोग से घायल बच्चा को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ला कर उपचार के लिए भर्ती कराया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आयुषमान कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चा को बेहतर चिकित्सा के सदर अस्पताल भेज दिया.

जहां घायल का उपचार चल रहा है. इस संबंध में जीआरपी के पुलिस अवर निरीक्षक बाबूराम यादव ने बताया कि घायल बच्चा की पहचान पूर्णिया जिले के कसवा थाना क्षेत्र के तखतिया गांव के मोहम्मद कासिम के पुत्र मोहम्मद अहमद (10) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मोहम्मद अहमद गोपालगंज के एक मदरसा में पढ़ता है. वह अपने घर से अप आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन से सीवान जा रहा था. लेकिन रास्ते में वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया. जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा घटना की जानकारी घायल बच्चा के परिजनों को दूरभाष पर दे दिया गया है.