छपरा की बेटी नेहा गुप्ता BPSC में 109 वां रैंक हासिल बनी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी

छपरा

छपरा। बिहार में 67वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सारण जिले की बेटियों ने 67 वीं बीपीएससी की परीक्षा में परचम लहराकर अपने प्रतिभा का परिचय दिया है। नेहा ने 109 वां रैंक हासिल की है। तरैया निवासी रामेश्वर साह की पुत्री नेहा कुमारी गुप्ता ने अनुमंडलीय ओबीसी कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई है।

नेहा आरा जिला के सदर प्रखंड में अमीन के पद पर कार्यरत है। तीसरी बार में बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने सफलता के पीछे परिवार और गुरुजन को श्रेय दी है। कहा कि ड्यूटी के साथ हर दिन 10 से 11 घंटे मेहनत करती थी। कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल हुई है। इसमें सरकारी अधिकारियों की भी सहयोगात्मक रवैया रहा।