छपरा। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट में 9 लोग घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों में ध्रुप मांझी,भागमनी कुंवर,सोनाली कुमारी, जितेन्द्र मांझी, राजेश मांझी,सविता देवी,सरिता देवी, गीता देवी,मीरा देवी शामिल है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया वही 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के बारे में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद पहले से चल रहा है उसी में मुर्गी के दूसरे के दीवाल पर चढ़ जाने को लेकर बकझक शुरू हुई और फिर जमकर मारपीट हो गई।
जिसमें घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। जहा चिकित्सक ने तीन की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
Publisher & Editor-in-Chief