करियर – शिक्षाछपरा

सारण की बेटी आइशा अलाफिया ने दूसरे प्रयास में BPSC में पायी सफलता, बनी राजस्व अधिकारी

छपरा। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 67वीं बीपीएससी रिजल्ट में छपरा के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। छपरा शहर के तेलपा कोरार निवासी व बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद शेरशाह की पुत्री आइशा अलाफिया ने दूसरे प्रयास में ही सफलता का परचम लहराया है।आइशा अलाफिया ने 663 रैंक हासिल कर राजस्व अधिकारी के पद पर चयनित हुई है। उसने पूर्व में मिली असफलता व कठिनाइयों से हार नहीं मानकर अंतत अपने लक्ष्य को हासिल किया है।

आइशा अलाफिया के सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। बीटेक की छात्रा आइशा अलाफिया बचपन से पढ़ने में काफ़ी प्रतिभाशाली थी। हाई स्कूल रसलुपरा से 10 वीं तथा एएनडी पब्लिक स्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। उसके बाद कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है।

advertisement

आइशा अलाफिया ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट कर पूरी शांति औऱ तन्मयता से स्टडी करें। अगर छात्र दिन में पांच घंटे भी पढ़ाई करते हैं, तो बहुत है। शर्त बस ये है कि इस बीच मस्तिष्क को भटकने नहीं दें। अनुशासन और संकल्प को कमजोर नहीं पड़ने दें। एकाग्रता बनाये रखें। पहले, दूसरे प्रयास में अगर सफलता नहीं मिले तो भी निराश न हों। प्रयास औऱ पढाई में नितरंतरता तो हर हाल में होनी चाहिये। साथ ही परिवार को भी चाहिये कि वो छात्र का मनोबल बढ़ाते रहें।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close