
छपरा। सारण में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। जहां शौच करने गयी एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 21 जनवरी को रात्रि करीब 11:30 बजे एक 17 वर्षीय किशोरी शौच करने के लिए घर से बाहर गयी थी, तभी तीन बदमाशों ने चाकू और पिस्टल दिखाकर मूंह दबाकर किशोरी को अगवा कर लिया।
इस दौरान लड़की खुद को बचाने के लिए बदमाशों लड़ी भी लेकिन उसे जबरन ले गये और सुनसान जगह पर एक बथान में बारी-बारी से तीन युवकों ने दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बदमाशों के द्वारा बनाया गया। इस संबंध में पीड़िता के माँ ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। पीड़िता की माँ ने आवेदन में कहा है कि लड़की शरीर पर कई जगह कटने और नोचने का निशान भी है।
GangRape: सारण में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
गमछा से मूंह बांधकर आये थे तीनों बदमाश
तीनों लड़को ने गमच्छा से मूंह बांध रखा था लेकिन इसी दौरान एक युवक के मूंह से गमच्छा हट गया जिसके बाद लड़की ने उसे पहचान लिया। जिसकी पहचान सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हफिजपुर गांव निवासी नारायण पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पांडेय के रूप में की गयी है। दुष्कर्म के बाद बदमाशों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल करने की धमकी दी है। हलांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पवन कुमार पांडेय और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने किया एसआईटी टीम का गठन, दो गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के निर्देश पर सहाजितपुर थाना पुलिस द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 01 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के निशानदेही पर 01 अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।
शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। जिस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सहाजितपुर थाना कांड सं0-16/26 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास व पोक्सो जैसे संगीन मामलों में 40 आरोपी दबोचे गए
गिरफ्तार अभियुक्त
- पवन कुमार पाण्डेय, पिता-स्व० नारायण पाण्डेय, साकिन-हाफिजपुर, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण।
- सन्नी कुमार राय, पिता-सुदर्शन राय, साकिन-हाफिजपुर, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार पांडेय का अपराधिक इतिहास :
- सहाजितपुर थाना कांड संख्या-38/22, दि0-08.03.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- सहाजितपुर थाना कांड संख्या-40/22, दि0-09.03.22, धारा-394 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट ।
- सहाजितपुर थाना कांड संख्या-03/26, दि0-04.01.26, धारा-126 (2)/115 (2)/303(2)/352/ 351(2)/3(5) बी०एन०एस० ।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







