
छपरा। सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात सिद्धार्थ पांडेय को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त सिद्धार्थ पांडेय, पिता स्वर्गीय भगवान पांडेय, निवासी प्रभूनाथनगर, थाना मुफस्सिल, जिला सारण का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक यह अपराधी लंबे समय से लूट और डकैती जैसे कई संगीन मामलों में फरार चल रहा था।
लूटकांड में था फरार
मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी थाना कांड संख्या–82/24, दिनांक–15 फरवरी 2024, धारा 392 भादवि में दर्ज लूटकांड से जुड़ी है, जिसमें सिद्धार्थ पांडेय नामजद अभियुक्त था और घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ पांडेय प्रभूनाथनगर इलाके में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा।
लूट–डकैती की लंबी फेहरिस्त
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सिद्धार्थ पांडेय का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। अबतक उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इन सभी मामलों में वह पुलिस को चकमा देकर फरार था।
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 111/22, दिनांक 09.02.22, धारा 392 भादवि (लूट)
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 830/22, दिनांक 16.11.22, धारा 394 भादवि (गंभीर लूट)
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 841/22, दिनांक 20.11.22, धारा 341/323/325/379/384/34 भादवि (मारपीट व चोरी)
- रेल थाना कांड सं. 82/23, दिनांक 03.04.23, धारा 395/397 भादवि (डकैती)
- मुफस्सिल थाना कांड सं. 82/24, दिनांक 15.02.24, धारा 392 भादवि (लूट)
पुलिस की विशेष टीम ने की गिरफ्तारी
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई (DIU) टीम, सारण तथा थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि “जिले में अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्रवाई जारी है। ऐसे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी और कानून व्यवस्था और सशक्त होगी।”