
Saran Teachers Constituency: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक किया. बैठक में 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों पर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल लिए कुल 20 मतदान केंद्र का प्रस्ताव रखा गया है.
लोगों के पहुंच और सुविधा के अनुसार सभी मतदान केंद्र अंचल मुख्यालय पर स्थापित करने का प्रस्ताव है. जबकि सदर प्रखंड के लिए समाहरणालय स्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय को बूथ हेतु नामित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 14 सौ मतदाता पर एक बूथ बनाए जाने का निदेश है.
Child Trafficking: छपरा जंक्शन पर बाल तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब ले जाए जा रहे 8 नाबालिग मुक्त, 3 गिरफ्तार
मगर सारण के किसी भी प्रखंड में इससे अधिक मतदाता नहीं होने के कारण सहायक मतदान केंद्र बनाने की आवश्यकता नहीं है. जिलाधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्र की सूची उपलब्ध कराते हुए सुझाव और प्रस्ताव आमंत्रित किए. सभी प्रतिनिधियों ने सूची के अध्ययन के पश्चात अपनी सहमति जाहिर की.
सर्वाधिक मतदाता सदर प्रखंड के बूथ पर
जिलाधिकारी ने बताया कि सारण शिक्षक निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले में कुल 3858 मतदाता हैं. जिनमें 3107 पुरुष और 751 महिलाएं शामिल हैं. एकमा अंचल बूथ पर कुल 175, माँझी में 200, रिविलगंज में 242, बनियापुर में 162, लहलादपुर में 52, गरखा में 254, परसा में 156, नगरा में 107, मकेर में 66, जलालपुर में 190, मढ़ौरा में 156, मशरक में 143, तरैया में 60, पानापुर में 28, इसुआपुर में 69, अमनौर में 132, सोनपुर में 265, दिघवारा में 164, दरियापुर में 200 तथा छपरा सदर के लिए डीएसएलआर कार्यालय बूथ कुल 1037 निर्वाचक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदाता छपरा सदर और सबसे कम मतदाता पानापुर में हैं।
Saran Crime News: सारण में घर में घूसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बैठक में यह लोग थे शामिल
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, आरएलएसपी के जिलाध्यक्ष डाॅ अशोक कुशवाहा, बहुजन समाज पार्टी के मनोज राम, जदयू के प्रभाष रंजन, लोजपा (आर) के मृत्युंजय कुमार सिंह, सीपीआई एम के दीपांकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







