क्राइमछपरा

जब भेष बदलकर रात में शहर में निकले SSP, पैदल गश्ती कर ATM व संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा परखी

ATM व संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा परखी

Saran SSP patrolling in city at Night: शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और रात्रिकालीन अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण विनीत कुमार ने देर रात्रि नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक एवं आसपास के इलाकों में सादे लिबास में पैदल गश्ती करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से एटीएम, बैंक, ज्वेलरी शॉप तथा अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया।

सारण के युवक ने इंस्टाग्राम पर दी PM को धमकी! पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने रात्रि गश्ती में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने गश्ती व्यवस्था की सक्रियता, तैनाती, सतर्कता और आम नागरिकों से व्यवहार को लेकर विस्तृत जानकारी ली। कई स्थानों पर सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से अवलोकन करते हुए उन्होंने आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।

Child Trafficking: छपरा जंक्शन पर बाल तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब ले जाए जा रहे 8 नाबालिग मुक्त, 3 गिरफ्तार

एसएसपी विनीत कुमार ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि रात्रि गश्ती को नियमित और प्रभावी बनाया जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एटीएम, बैंक और ज्वेलरी दुकानों जैसे संभावित अपराध स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है।

Saran Crime News: सारण में घर में घूसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आम नागरिकों से शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है और सुरक्षित माहौल बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

अचानक किए गए इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में सतर्कता बढ़ी है। वहीं, देर रात एसएसपी को खुद सड़कों पर गश्त करते देख आम लोगों ने भी सुरक्षा का एहसास किया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

advertisement

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button