
छपरा। सारण पुलिस ने अपराधियों की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए अपहरण और लूट की योजना को नाकाम कर दिया है। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बाबु के असोइया मैदान नेटुआ पट्टी के पास से पुलिस ने छापामारी कर पाँच अपराधियों को हथियार और फिरौती की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ एक अपहृत व्यक्ति की जान बची, बल्कि एक संभावित लूट की घटना भी टल गई।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, हथियार के साथ पाँच अपराधी गिरफ्तार
20 अक्टूबर 2025 को मढ़ौरा थाना को सूचना मिली कि असोइया मैदान नेटुआ पट्टी के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तत्काल छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे, लेकिन बल प्रयोग कर पाँचों को मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी में एक देशी पिस्टल, दो जीवित कारतूस, एक चाकू, एक मोटरसाइकिल, एक टोटो और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूछताछ में खुला अपहरण का राज
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे मढ़ौरा क्षेत्र में किसी एटीएम को लूटने की योजना बना रहे थे। पूछताछ में यह भी सामने आया कि उन्होंने हाल ही में एक अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 अक्टूबर को परविन्दर पासवान (जो कॉपी/नोटबुक बनाने की मशीन इंस्टॉल करते हैं) को मशीन इंस्टॉल करने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। बाद में परिजन से 3 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई, जिनमें से 2 लाख रुपये उन्हें दे दिए गए।
अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी, फिरौती की रकम भी मिली
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर छापामारी कर अपहृत व्यक्ति को सकुशल मुक्त कराया गया। साथ ही फिरौती की राशि में से 1,72,500 रुपये बरामद किए गए। इस संबंध में अपहरण का मामला पहले से ही वैशाली जिला के सहदेई थाना कांड संख्या-383/25 में दर्ज है। अब मढ़ौरा थाना कांड संख्या-704/25 में विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
- प्रमोद कुमार महतो, पिता-स्व. रामनरेश महतो, निवासी-पियरपूरवां, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
- सुरज कुमार, पिता-स्व. रामनरेश महतो, निवासी-पियरपूरवां, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
- रंजन कुमार, पिता-अरुण प्रसाद, निवासी-रैपुरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
- शैलेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू, पिता-स्व. अदालत राम, निवासी-पटेढ़ी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
- मिथलेश कुमार, पिता-गणेश साह, निवासी-ओल्हनपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
दो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
गिरफ्तार अभियुक्त सुरज कुमार और शैलेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
- मढ़ौरा थाना कांड संख्या-705/23, दिनांक-11.11.23, धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
- छपरा रेल थाना कांड संख्या-10/23, धारा-3 आरपी(यू) एक्ट।
जब्त सामानों की सूची
- देशी पिस्टल – 01
- जीवित कारतूस – 02
- मोटरसाइकिल – 01
- टोटो – 01
- मोबाइल फोन – 04
- चाकू – 01
- नकद राशि – ₹1,72,500
एसएसपी बोले – “अपराधियों पर त्वरित स्पीडी ट्रायल चलेगा”
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध त्वरित अनुसंधान कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चला रही है, और ऐसे किसी भी गैंग को जिले में सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा।