क्राइमछपरा

Saran Crime News: सारण में अपराधियों की नींद हराम, कानून के शिकंजे में 1344 अपराधी

अपराध का साम्राज्य ध्वस्त, कानून का राज कायम

छपरा : अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सारण पुलिस ने सितम्बर माह में विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 1344 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की, वहीं 11829.60 लीटर देशी-विदेशी शराब को जप्त किया। जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस सघन कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण एवं परिवहन पर पूर्ण रोक लगाना और देशी शराब की भट्टियों को ध्वस्त करना था।

बड़ी कार्रवाई–हत्या से लेकर साइबर क्राइम तक गिरफ्तारी

सितम्बर महीने के दौरान गिरफ्तार किए गए 1344 अभियुक्तों में गंभीर अपराधों में शामिल लोग भी थे।

  • हत्या के मामले में – 14
  • हत्या के प्रयास में – 85
  • दहेज हत्या में – 03
  • लूट में – 15
  • डकैती में – 01
  • साम्प्रदायिक हिंसा में – 08
  • दहेज अधिनियम में – 05
  • आर्म्स एक्ट में – 14
  • एनडीपीएस एक्ट में – 04
  • अपहरण में – 24
  • पॉक्सो एक्ट में – 07
  • बलात्कार में – 02
  • एससी-एसटी एक्ट में – 09
  • पुलिस पर हमला करने के मामलों में – 25
  • आईटी एक्ट में – 06
  • अन्य विशेष कांडों में – 80
  • चोरी – 14, छिनतई – 03, खनन – 18
  • मद्यनिषेध अधिनियम के तहत – 633
  • वारंट में – 363
  • अन्य मामलों में – 11 अभियुक्त शामिल हैं।

इसके अलावा 5408 वारंट और 151 कुर्की का भी निष्पादन किया गया।

बड़ी मात्रा में शराब, हथियार और वाहन बरामद

अभियान के दौरान पुलिस ने अपराधियों से बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया।

  • शराब : 11829.60 लीटर
  • हथियार : 15 देशी कट्टा/पिस्टल, 14 कारतूस, 1 मैगजीन
  • वाहन : 72 बाइक/स्कूटी, 13 तीन/चार पहिया वाहन, 36 बालू लदे ट्रक/हाईवा/ट्रैक्टर
  • नशीले पदार्थ : 2 ग्राम स्मैक, 15 किलो गांजा
  • अन्य : 32 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 27 अपहृता, नकद 66,500 रुपये, सोना-चांदी के गहने, गैस सिलेंडर, मवेशी, ताश के पत्ते समेत अन्य सामान

शराब माफिया पर कड़ा प्रहार

पुलिस ने जिले में चल रही 103 देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और करीब 85,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया। यह कार्रवाई मद्यनिषेध कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

अपराधियों पर कानूनी शिकंजा

  • बीएनएसएस-126 के तहत 10,365 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई
  • सीसीए-03 के तहत 26 लोगों पर कार्रवाई
  • त्वरित विचारण प्रक्रिया में 07 अभियुक्तों को आजीवन कारावास सहित विभिन्न सजाएं सुनाई गईं।
  • ट्रैफिक नियम उल्लंघन और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से 24,73,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध और शराब माफिया पर लगाम कसने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अपराधियों और असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जाएगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close