क्राइमछपरा

Chhapra Jail: सारण DM और SSP की अगुवाई में जेल में औचक छापेमारी, हर वार्ड की हुई गहन तलाशी

जिलाधिकारी व एसएसपी सारण के नेतृत्व में तीन घंटे चला सघन तलाशी अभियान

छपरा। जिले में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में मंगलवार की तड़के जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में मंडल कारा, सारण में संयुक्त रूप से औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई  27 जनवरी  को प्रातः लगभग 03:00 बजे प्रारंभ हुई, जो करीब तीन घंटे तक चली।

छापेमारी के दौरान मंडल कारा के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई। महिला वार्ड, पुरुष कैदी वार्ड, अस्पताल वार्ड सहित कारागार परिसर के प्रत्येक कोने का गहन निरीक्षण किया गया। तलाशी अभियान का उद्देश्य कारागार में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, प्रतिबंधित सामग्री अथवा सुरक्षा में चूक की संभावनाओं को समाप्त करना था।

Road Accident: सारण में हाइवा के चपेट में आने से बाइक मैकेनिक की मौके पर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

निरीक्षण एवं तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु की बरामदगी नहीं हुई। इससे कारागार प्रशासन की सतर्कता एवं व्यवस्था की पुष्टि हुई। साथ ही अधिकारियों द्वारा कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, कैदियों की स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं प्रशासनिक प्रबंधन का भी गहन अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य में भी सुरक्षा, अनुशासन एवं नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कारागार की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

UGC के समर्थन में उतरे सांसद सिग्रीवाल, बोले– मोदी के रहते छात्रों के हक पर आंच नहीं

उक्त औचक छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), एसडीपीओ सदर-01, लाइन डीएसपी, संबंधित थाना प्रभारी सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। तलाशी के दौरान जो भी सामग्री नियमानुसार जमा करने योग्य पाई गई, उसे विधिवत कारागार प्रशासन को सुपुर्द किया गया। भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि जिले में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ बनाए रखा जा सके।

advertisement

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button