छपरा

मेयर प्रत्याशी ई. चांदनी प्रकाश को मिला वैश्य समाज का समर्थन

छपरा। नगर निगम में मेयर उप चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। 22 जनवरी को मतदान होना है। ऐसे में  वैश्य समाज की बैठक वैश्य समाज के श्याम बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से ई. चाँदनी प्रकाश का छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव में समर्थन किया गया। बैठक में उपस्थित वैश्य समाज के सैंकड़ो लोगो ने एक स्वर में ई. चाँदनी प्रकाश का समर्थन किया तथा भारी मतों जीत दिलाने का संकल्प किया।

वैश्य समाज के श्याम बिहारी अग्रवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा छपरा नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों में सबसे उपयुक्त प्रत्याशी ई. चाँदनी प्रकाश हैं। जो पढ़ी-लिखी तथा सुलझी एवम समझदार महिला हैं। वैश्य समाज ने उनपर भरोसा जताया हैं। छपरा के विकास के लिए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ई. चाँदनी प्रकाश को मेयर बनाना होगा।

सबसे शिक्षित एवम सुयोग्य उम्मीदवार है ई. चाँदनी प्रकाश। हम सभी की जिम्मेदारी हैं ई. चाँदनी प्रकाश को भारी मतों से विजयी बनाएं। वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा कुमार वैष्णवी ने कहा अब समय आ गया हैं छपरा की बहु ई. चाँदनी प्रकाश को छपरा नगर-निगम का मेयर बनाकर मुँह दिखाई की रस्म को पूरा किया जाएँ।

advertisement

सभी वैश्य समाज एकजुट होकर ई. चाँदनी प्रकाश के पक्ष में मतदान करके उन्हें भारी मतों से विजयी बनाना हैं। वोट काटने वाले उम्मीदवारो को वैश्य समाज ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। वैश्य समाज एकजुट होकर ई. चाँदनी प्रकाश के पक्ष में मतदान करेगा।
वैश्य समाज ने ई. चाँदनी प्रकाश को चाँदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया।

ईश्वर प्रसाद, भगवती प्रसाद जगाती, भारत विकास परिषद, कृष्ण कुमार शर्मा, विश्वकर्मा समाज, इन्द्र कान्त बबलू लोहार समाज, बैजनाथ प्रसाद गुप्त रौनियार समाज, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, कृष्णा शर्मा, राजेश नाथ प्रसाद, सुरज कुमार, मनोज कुमार अधिवक्ता, रतन कुमार, रवि कुमार, राजन कुमार जायसवाल, अरविन्द वैश्य, उषा देवी, रीना कुमारी, मदन कुमार आदि सैकड़ो शहर वासियों ने अपना समर्थन दिया।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close