छपरा की बेटी सोफिया ने NEET में 6701 रैंक प्राप्त कर कर हासिल की सफलता

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। शहर के मिरचईया टोला निवासी रेलवे गार्ड मोजीबुर्र रहमान एवं शिक्षिका शगुफ्ता शाहीन की सुपुत्री सोफिया रहमान ने नीट की परीक्षा क्रैक किया है. उन्हें ऑल इंडिया 6701 रैंक हासिल हुआ है. नीट 2023 में 99 परसेंटाइल के साथ 651 अंक लाकर शगुफ़्ता ने कामयाबी दर्ज की है. सोफिया रहमान बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज और मेहनती थीं. उन्होंने प्रत्येक एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया है. सोफिया ने बताया कि बायो मेरा फेवरेट सब्जेक्ट रहा है. वहीं केमेस्ट्री में भी दिलचस्पी रही है.

उन्होंने कहा कि उनके अब्बू मोजीबुर्र रहमान ने हमेशा जहाँ प्रोत्साहित किया वहीं मां शगुफ़्ता का हमेशा मार्गदर्शन मिला. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया है. सोफिया का सपना एक बेहतर चिकित्सक बन समाज के निचले और गरीब तबका की खिदमत अंजाम देना है. उन्होंने कहा कि इंसानियत की खिदमत सबसे बड़ी इबादत है. चिकित्सा में सेवा का भरपूर अवसर है. अब उनका सपना साकार हो सकता है.