छपरा। जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से 7 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी 7 वर्षीय श्रवण कुमार बताया गया है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया.
गिरफ्तार बाइक चालक गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बताया गया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी जब्त किया गया है. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
इस मामले में गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीती रात्रि बाइक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हुई थी. दुर्घटना के बाद बाइक चालक को गिरफ्तार किया गया है. वही बच्चे के शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
Publisher & Editor-in-Chief