छपरा । सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद पीरारी में दो लाख रूपए दहेज के लिए एक महिला को दो बच्चें छिन कर मारपीट कर ससुराल से भगा दिया गया। इस संबंध में गोपाल सिंह की पत्नी रिंकी देवी ने गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा कि हिंदू रीति रिवाज से 2019 में मेरी शादी हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद से ही सास ननद देवर दो लाख रूपए दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित करने लगे।मेरे पिताजी बहुत गरीब व्यक्ति है जो किसी तरह साग सब्जी बेचकर मेरी शादी की थी और सामर्थ्य के अनुसार से दहेज देकर मेरी शादी की थी। लेकिन ससुराल में सास छठी देवी पति गोपाल सिंह ,उमेश सिंह, रिंकू कुमारी सुमन कुमार हरीश कुमार दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करते और मुझे धमकी देते कि अगर तुम्हारा बाप दो लाख रूपए नहीं देगा तो मेरे घर में मत आना। अब मैं अपने मायके पहाड़पुर में रहती हूं।
मेरी शादी के आज 4 साल हुए । 4 साल में 4 बार पहाड़पुर भगाई गई। 5 जुलाई को ससुराल वाले मेरे दोनों बच्चे ले लिए और मुझे नैहर भगा दिए। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief