छपरा

राजीव प्रताप रूडी से अमीर उनकी पत्नी नीलम, परिवार के पास कई महंगी गाड़ियां और आभूषण

छपरा। बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर से सारण लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। राजीव प्रताप रूढ़ी ने नामांकन दाखिल करने साथ अपनी संपत्ति का विवरण चुनाव आयोग को सौंपा है। इसके अनुसार सांसद रूढी से उनकी पत्नी नीलम प्रताप अमीर हैं। राजीव प्रताप रूडी की संपत्ति एक करोड़ 19 लाख रुपये की है, तो उनकी पत्नी नीलम प्रताप की कुल संपत्ति एक करोड़ 25 लाख रुपये की है। नीलम प्रताप आभूषण के मामले में शौकीन हैं। पत्नी के पास 735 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 49 लाख 88 हजार रुपये है।

राजीव प्रताप रूढ़ी के पास 245 ग्राम ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है। जबकि उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। इनमें एमजी जेडएस भी है, जिसकी कीमत 22 लाख 80 हजार रुपये है। इसके अलावा दो इनोवा गाड़ी है, जिसकी कीमत 12.43 लाख और 8.50 लाख रुपये है। इसके अलावा एक एंबेसडर कार भी रूडी ने खरीदी है, जिसकी कीमत फिलहाल तीन लाख 96 हजार है।

अमनौर हर नारायण गांव निवासी राजीव प्रताप रूडी के पास 80 हजार कैश और पत्नी के पास 42 हजार 300 रुपये है। नामांकन दाखिल करने के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में राजीव प्रताप रूडी की पत्नी नीलम प्रताप के अलावा उनकी दोनों बेटियां श्रेया प्रताप सिंह और नीतीश प्रताप सिंह मौजूद थीं। एडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी शंभू शरण पांडेय के समक्ष राजीव प्रताप रूडी ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। करीब 45 मिनट तक रूडी एडीएम चेंबर में रहे और नामांकन की औपचारिकता पूरी। उसके बाद वे बाहर निकले। नामांकन दाखिल करने के बाद राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में आयोजित जनसभा को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी संबंधित किया।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close