छपरा। सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नहर किनारे पेड़ से लटकता बरामद किया गया है । शव खैरा थाना के धोबी टोला, नहर किनारे से बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों की ओर से सूचना दिए जाने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलू टोला पंचायत के बीरन टोला गांव निवासी विनोद राय के 18 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार राय उर्फ करेजी के रूप में हुई है। रंजन गुरुवार की रात से ही लापता था।
पेड़ से लटके शव मिलने के बाद कई तरह की चर्चा हो रही है। युवक का शव उसके घर से एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि रंजन गुरुवार से लापता था। देर शाम में वापस घर नहीं आने पर खोजबीन शुरू हुई, तो कोई सुराग नहीं मिला।
शुक्रवार को नहर किनारे पेड़ से शव के लटका होने की जानकारी मिली है। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचित किया गया। युवक का विगत कुछ दिनों से आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के साथ संगत था।
इसको लेकर एक मामले में पुलिस तलाश कर रही थी। आपराधिक मामले को छिपाने के नीयत से हत्या कर शव को लटका देने की आशंका जताई जा रही है।
खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोरिया धोबी टोला नहर किनारे से एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम में लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले पर अनुसंधान कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief