अब छपरा के लोगों के लिए रेलवे ने दी सौगात : मात्र इतने रूपये में करें कन्याकुमारी-तिरुपति बालाजी और रामेश्वरम का दर्शन

छपरा। भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा का आयोजन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा है। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि0 (आईआरसीटीसी) द्वारा इस यात्रा में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा के मुख्य आर्कषण और अन्य विवरण हैं।
कवर किए गए गंतव्य: रामेश्वरम – मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) – कन्याकुमारी – तिरूपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग।
श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0:
02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें), स्लीपर (कुल 648 सीटें)
उतरने/चढने के स्टेशन:
गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ललितपुर और बीना।
यात्रा तिथि: 13.07.24 से 25.07.24 तक, कुल 12 रात्रि और 13 दिन।
सुविधाएँ:
– इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता और दोपहर-रात्रि का शाकाहारी भोजन शामिल है।
– एसी/नान एसी बसों से स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी है।
कीमत:
– इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास): रु 24,450/- प्रति व्यक्ति, और बच्चे (5-11 वर्ष) के लिए रु 23,000/-
– स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास): रु 40,850/- प्रति व्यक्ति, और बच्चे (5-11 वर्ष) के लिए रु 39,150/-
– कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास): रु 54,200/- प्रति व्यक्ति, और बच्चे (5-11 वर्ष) के लिए रु 52,150/-
अन्य सुविधाएँ:
– LTC और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है।
– ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है।
बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी कार्यालयों या वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं। पैकेज कोड: NZBG-40
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें:
– बनारस – 8595924274 / 8287930937
– लखनऊ – 9506890926 / 8708785824 / 8445137807 / 7988676189 / 8287930913
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







