छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनों में लगेगा एक-एक अतिरिक्त Coach

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में स्थाई रूप से कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है, जिसके फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन किया गया है।
– 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 01 जुलाई, 2024 से तथा छपरा से 04 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी का 01 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस छपरा से 02 जुलाई, 2024 से तथा फर्रुखाबाद से 03 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी का 01 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं लखनऊ जं. से 07 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान का 03 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 15103/15104 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस बनारस एवं गोरखपुर से 07 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान का 03 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
– 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस बनारस एवं पटना से 15 जुलाई, 2024 से स्थाई रूप से सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान का 01 कोच बढ़ाये जाने के फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 06 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 3, 2026छपरा की ANM अंजली केस में नया मोड़: पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गैंगरेप के दावे को नकारा
क़ृषिJanuary 3, 2026बिहार की जीविका दीदियों के लिए नया डिजिटल मॉडल, उत्पादन से बिक्री तक एक प्लेटफॉर्म
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव







