
छपरा। सारण जिले के मशरक थाना परिसर से सटे राम जानकी शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए मंदिर परिसर में पीछे का ताला काट मंदिर में अवस्थित राम सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की लाखों रूपए की मूर्ति चोरी कर लेने का मामला सामने आया है।
पुजारी टुन्ना बाबा ने कहा कि वे जब सुबह आए देखा कि सामान अस्त-व्यस्त हैं और गर्भ गृह के मुख्य कमरें का ताला काटा गया है और भगवान राम,सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क समेत मशीन उखाड़ कर लेकर चलें गये हैं।
वहीं चोरों के द्वारा मंदिर परिसर में ताला काटने वाला कटर थोड़ी ही दूरी पर दलित टोला में फेका पाया गया,जहा भगवान के पहनाए गए वस्त्र लावारिस हालत में पड़े हुए हैं। मौके पर डीएसपी संजय कुमार सुधांशु दल बल के साथ पहुंच मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अष्टधातु की मूर्तियां लाखों रूपए की है सैकड़ों वर्ष की बताई जा रही है। थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब थाना परिसर से सटे मंदिर में चोरों के द्वारा चोरी की जा सकती है तों अन्य इलाके का क्या होगा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







