Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, लंदन जा रही फ्लाइट में सवार थे 242 लोग
पूर्व CM विजय रूपाणी की मौत की खबर

अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और महज दो मिनट बाद 1:40 बजे एयरपोर्ट परिसर के पास क्रैश हो गई। विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जो कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर था।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, इस भयावह हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का निधन हो गया है। हालांकि, इस खबर को लेकर शुरुआती भ्रम की स्थिति बनी रही। भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने इस संबंध में X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर हादसे में रूपाणी के निधन की पुष्टि की थी, लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी।
विमान में 242 यात्री सवार, 100 से अधिक शव बरामद
हादसे के समय विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक भी शामिल थे। अब तक 100 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें अधिकांश बुरी तरह झुलसे हुए हैं। पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है, और कई मामलों में DNA टेस्ट के जरिए ही शिनाख्त संभव होगी।
हादसे की जगह के पास रहते थे डॉक्टर, 15 घायल
विमान एयरपोर्ट की परिधि दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस से टकराया और एक रिहायशी बिल्डिंग में घुस गया, जहां अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के डॉक्टर रहते हैं। इस टक्कर में 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
गिरते ही उठा धुएं का गुबार, आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी
प्लेन के क्रैश होते ही तेज धमाका हुआ और पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार फैल गया। मौके पर दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां, NDRF, एयरपोर्ट सुरक्षा बल, और स्थानीय पुलिस पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है।
सरकार और एयरलाइन की प्रतिक्रिया का इंतजार
सरकारी स्तर पर अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है, जबकि एयर इंडिया की ओर से भी विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विमान का ब्लैक बॉक्स खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
गंभीर सवाल: टेकऑफ के 2 मिनट बाद क्यों क्रैश हुआ विमान?
यह हादसा कई सवाल खड़े करता है—आखिर टेकऑफ के महज दो मिनट बाद विमान कैसे क्रैश हो गया? क्या तकनीकी गड़बड़ी थी, या कोई और कारण? विमान के मेंटेनेंस रिकॉर्ड और पायलट की रिपोर्ट की जांच की जाएगी।
प्रारंभिक तथ्य:
फ्लाइट नंबर: AI-171
एयरलाइन: एयर इंडिया
विमान मॉडल: बोइंग 787 ड्रीमलाइनर
उड़ान का समय: 1:38 PM
क्रैश का समय: 1:40 PM
कुल सवार यात्री: 242
विदेशी नागरिक: 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, 1 कनाडाई
घायलों की संख्या: दर्जनों (15 डॉक्टर समेत)
- शव बरामद: 100+ (अधिकांश की पहचान नहीं)
नोट: मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, अभी अधिकारिक पुष्टि बाकी है।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
करियर – शिक्षाJanuary 7, 2026Job Mela: छपरा के बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका, 98 पदों पर होगी भर्ती, 19 हजार सैलरी प्रतिमाह मिलेगी
क्राइमJanuary 7, 2026Saran Crime News: सारण में मठ-मंदिरों में चोरी के सभी मामलों पर पुलिस का खुलासा, रिपोर्ट किया सार्वजनिक
छपराJanuary 7, 2026सारण DM ने की बड़ी पहल, अब इंजरी रिपोर्ट मिलेगी ऑनलाइन, जानिए कैसे बदलेगी न्यायिक प्रक्रिया
क्राइमJanuary 7, 2026सारण में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी शाखा में धावा बोलकर लूट ली 1.86 लाख रूपये, मौके पर पहुंचे SSP







