छपरा। वाराणसी मंडल सेवित क्षेत्र के सभी दिव्यांगजन को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल द्वारा दिव्यांगजन रेल रियायत कार्ड ऑन लाइन कर दिया गया है। इसके पूर्व वाराणसी मंडल द्वारा ऑफ लाइन के माध्यम से दिव्यांगजन हेतु रेल रियायत कार्ड जारी किये जा रहे थे जिसे 01.01.2025 से इस रेलवे द्वारा पूर्ण रूप से ऑन लाइन कर लिया गया है।
पोर्टल के माध्यम से करें ऑनलाइन आवेदन
अतः किसी भी दिव्यांगजन को मंडल रेल प्रबंधक, पू.उ.रे., वाराणसी कार्यालय में उपस्थित हो कर आवेदन पत्र जमा करना अनिवार्य नही है। अब दिव्यांग लाभार्थी ऑन लाइन के माध्यम से अपने दिव्यांगजन रेल रियायत कार्ड हेतु वेबसाइट https://divyangjanid. indianrail.gov.in पर आवेदन कर सकते है तथा अपने आवेदन की स्थिति को ऑन लाइन देख भी सकते है एवं दिव्यांगजन कार्ड को डाउनलोड कर अपना रेल किराया रियायत कार्ड प्राप्त कर सकते है।
Publisher & Editor-in-Chief