छपरा

Saran News: सारण के थानों में नहीं चलेगा दलालों का खेल, SSP के आदेश से मचा हड़कंप, दलालों की एंट्री पर रोक

सारण एसएसपी कुमार आशीष ने जारी किया निर्देश

छपरा। थाना परिसरों की सुरक्षा, गोपनीयता और विभागीय मर्यादा बनाए रखने के लिए सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल के दिनों में थाना परिसरों और आसपास के क्षेत्रों में अनाधिकृत व्यक्तियों, खासकर दलालों की आवाजाही की शिकायतें मिली थीं।

सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानों पर थानाध्यक्ष द्वारा थाने का कार्य चौकीदार के रिश्तेदारों या परिचितों से करवाए जाने की भी शिकायतें दर्ज हुईं, जिसे सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से गंभीर माना गया। इसको लेकर सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है।

जारी किए गए प्रमुख निर्देश

advertisement
  1. आगंतुक कक्ष और पंजी अनिवार्य: हर थाने में आगंतुक कक्ष की व्यवस्था होगी। आगंतुक पंजी में आने वाले हर व्यक्ति का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर और आगमन का उद्देश्य दर्ज किया जाएगा।

  2. सीसीटीवी से सत्यापन: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निरीक्षण के दौरान आगंतुक रजिस्टर की प्रविष्टियों का मिलान सीसीटीवी फुटेज से किया जाएगा। किसी भी अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

  3. बार-बार आने वालों पर कार्रवाई: जो व्यक्ति बार-बार थाना परिसर में पाए जाएंगे, उनकी पहचान कर प्रारंभिक जांच की जाएगी। आवश्यक होने पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी।

  4. पूर्ण प्रतिबंध: थाना परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दलालों और अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश और आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

आवश्यक कार्य के लिए ही थाना परिसर में प्रवेश करें


सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक कार्य के लिए ही थाना परिसर में प्रवेश करें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। साथ ही, यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली या भय दिखाकर धन मांगने का प्रयास किया जाए, तो उसकी सूचना निःसंकोच पुलिस को दें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close